
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
🟥🟦🟥🟦
*आज दिनांक 08.04.2024 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा सैक्टर 15 गोलचक्कर, सैक्टर 125, माडल टॉउन गोलचक्कर सैक्टर 62, गौर सिटी मॉल, सूरजपुर चौक व जगतफार्म के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। अभियान के अन्तर्गत कुल 29 वाहन टो किये गये, 37 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 16 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।*
*सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में रोड सेफ्टी सैल द्वारा शारदा कॉलेज ग्रेटर नोएडा के पास व परीचौक पर आमजन, ऑटो-टैम्पो/अन्य वाहन चालकों को सडक सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।*
*कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मे की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरणः-*
बिना हेल्मेट – 4410
बिना सीट बेल्ट – 167
तीन सवारी – 71
मोबाइल फोन का प्रयोग – 43
नो-पार्किंग – 735
विपरीत दिशा – 412
ध्वनि प्रदुषण – 42
वायु प्रदुषण – 72
दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 101
रेड लाईट उल्लंघन – 203
बिना डीएल – 57
अन्य – 321
कुल ई-चालान – 6634
कुल सीज वाहन – 37
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*