
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रहे ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की आपको बताते चलें कि सपा के पांच बार सांसद और दो बार केंद्रीय राज्य मंत्री रहे सलीम इकबाल शेरवानी के सबसे वफादार दोस्त और सबसे करीबी साथी हैं ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर शेरवानी ने सपा की दोगली राजनीति पर जब सवाल उठाने शुरू करा तो उनका भरपूर साथ दिया ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने
मंच से सपा को बुरा भला भी कहा उन्होंने कहा कि दुनिया में अगर सबसे झूठा नेता कोई है तो वह अखिलेश यादव हैं सैफई का यह परिवार सबसे झूठा परिवार है और कई सारेआरोप उन्होंने सहसवान में हुई सेकुलर महासभा में मंच से लगाए और अपने पद से इस्तीफा भी दिया
ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा द्वारा भाजपा का की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने सदस्यता लेते हुए कहा कि वह बदायूं में रहकर सपा को उनके झूठ का आईना दिखाएंगे और बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे उनके इस फैसले से सपा को एक और झटका झेलना पड़ा है