थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले मे एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वाँछित/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.04.2024 को थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 238/2023 धारा 409,420 भादवि0 में वांछित एक नफर अभियुक्त- 01. मिथिलेश्वर नाथ त्रिपाठी पुत्र देवतानाथ त्रिपाटी साकिन धौरहा थाना चौराखा जनपद कुशीनगर हा0मु0 538क/145 सीतापुर रोड त्रिवेणीनगर थाना अलीगंज लखनऊ उ0प्र0 को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 238/2023 धारा 409,420 भादवि0 थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-मिथिलेश्वर नाथ त्रिपाठी पुत्र देवतानाथ त्रिपाटी साकिन धौरहा थाना चौराखा जनपद कुशीनगर हा0मु0 538क/145 सीतापुर रोड त्रिवेणीनगर थाना अलीगंज लखनऊ उ0प्र0 ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1-SO राकेश रोशन सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगऱ ।
2-व0उ0नि0 हरेराम सिंह यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।
3-उ0नि0 संदीप सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।
4-हे0का0 मिथिलेश तिवारी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।