
रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में लगातार मनगवां अनुभाग के एसडीओपी डॉ के, एस द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है, अभी 15 दिन पहले गढ़ पुलिस ने गांजा और अफ़ीम की खेती करने वाले को पकड़ा था और अभी फिर 15 दिन भी पूरे नहीं हुए और गांजे की खेती करने वाले आरोपी साकेत समुदाय की महिला को गिरफ्तार कर लिया है उसका पति रमेश साकेत उर्फ नन्हे अभी भी फरार चल रहा है। एक तरफ से देखा जाए तो पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है आपको बता दें नशे की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है क्षेत्र में छोटे बड़े तस्करों की भरमार है, रघुराजगढ़ पानी टंकी के सामने बगीचे में खुलेआम अभी भी बिक रही है । शराब, महुआ में भी वर्षो से बिक रही शराब,सालों से कांटी में चार से पांच दुकानों में बिक रही पैकरी की शराब। पुलिस का दवा है इस तरह के तस्करों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी फिलहाल यह देखना बाकी है इन पर क्या कार्यवाही होती हैं।