A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

नगर पालिका कुशीनगर

कसया यातायात पुलिस कृपया ध्यान दे

 गाँधी चौक तिराहे से होकर देवरिया रोड, सपहाँ रोड, पड़रौना रोड गोरखपुर की तरफ गाड़ियों का आना जाना होता है l हर गाड़ी इसी गाँधी चौक से होकर गुजरती हैं l
ई रिश्का चालक, दो पहिया वाहन की बात हो 14 साल से लेकर 18 साल से कम उम्र के बच्चें ई रिक्शा और दो पहिया वाहन फर्राटे से दौड़ा रहे हैं l
यातायात पुलिस किसी से पूछताछ नहीं कर रही हैं l बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन मासूम बच्चें तेज स्पीड से चलाते हुए हवा से बाते करते हुए स्पीड से जा रहे हैं l जिससे एक्सीडेंट हो रही हैं l राह चलने वाले लोगों को ठोकर मारकर घायल कर रहे है और अपने भी घायल हो रहे हैं l जिससे एक्सीडेंट के मामले कुशीनगर में सबसे ज्यादा हो रहे हैं l एक्सीडेंट के कारण प्रति दिन कोई न कोई युवा अपनी जान गंवा रहा हैं l
ट्रेक्टर टाली, डीसीएम, को चलाने वाले अधिकांश कम उम्र के बच्चें है जो फूल स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं
जिससे प्रति दिन कहीं न कहीं कोई एक्सीडेंट हो रहा है और किसी के घर का चिराग बुझ रहा हैं l
कुशीनगर यातायात पुलिस से नम्र निवेदन है कि आप इस कम उम्र के बच्चों के माता पिता को एक बार थाने बुलाकर उनकों अपने छोटे बच्चों को दो पहिया वाहन न देने की एक बार सलाह दे l अगर नहीं मानते हैं तो उनके माता-पिता पिता के ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें l
एक बच्चे की परवरिश एक माता-पिता को करने में कितनी परेशानियों से गुजरना पड़ता है l
ये बात वो माता-पिता पिता ही जानते है कितने सपने सजा कर अपने बच्चों को महंगे स्कूल कालेज में दाखिला दिलाते हैं l तेज स्पीड डीसीएम, ट्रैक्टर टाली और मैजिक वाहन तेज स्पीड से चलने के कारण गाड़ी अपने कंट्रोल में नहीं कर पाते हैं और किसी न किसी को ठोकर मारकर जान लेकर भाग जाते हैं l
परिवार में कोहराम मच जाता है l
मौत को यही मंजूर था काल रास्ते में प्रतीक्षा कर रहा था ऐसी तमाम बातें हम कह कर टाल जाते हैं l
लेकिन ये सच नहीं है l सच तो ये है कि तेज गति तेज स्पीड के वज़ह से और जो नये उम्र के लड़के हैं और जो शराब पीकर गाड़ी चलाने की आदत है उसकी लापरवाही के चलते एक्सीडेंट हो रहे हैं l
लाइसेंस किसी और का होता है और गाड़ी कोई और चला रहा हैं l
जनहित में जारी
 कुशीनगर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!