अन्य खबरेउमरियाकटनीमध्यप्रदेश

संवाददाता दशरथ प्रसाद गौतम

जिला की खास रिपोर्ट

बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के पनपथा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़गुड़ी गांव में मौजूद विद्यालय में बाघ की मूवमेंट देखी गई है,ग्रामीणों की माने तो बाघ की मूवमेंट विद्यालय के अंदर तकरीबन 3 घण्टे तक रही,बाद में रात 8 बजे विद्यालय के पीछे बाउंड्रीवाल से वन क्षेत्र की ओर बाघ निकल गया है,परन्तु इस खबर के बाद से ही गांव के लोगों में खासा दहशत में है,मुड़गुड़ी से सटे दूसरे गांव में भी बाघ के आमद से रहवासी क्षेत्र में दहशत का माहौल है।*
प्राणी को गांव वालों ने बाघ होने की पुष्टि की है,पर आधिकारिक सूत्रों की माने तो तस्वीर में दिख रहा वन्य प्राणी बाघ नही बल्कि तेन्दुवा है।सूत्रों की माने तो रहवासी क्षेत्र में तेंदुवे की मूवमेंट की जानकारी लगते ही पार्क टीम सक्रिय हो गई है और मौके पर पहुंच तेंदुवे की लाइव लोकेशन के लिए प्रयास कर रही है।*खाश रिपोट21/3/2023 की

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!