काम का अधिकार। कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में इसे सबसे ज्यादा अहमियत मिलने वाली है. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से चर्चा हो चुकी है. इस साल कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में क्या होगा, इसे लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की बैठक हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में परीक्षा पेपर लीक से पैदा हुए विवाद को कांग्रेस भुनाने को बेताब है. खबर है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ये ऐलान कर सकते हैं. कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की प्रमुख जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम को दी गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उनके साथ 5 घंटे तक बैठक की. चिदम्बरम ने कहा कि चुनाव घोषणापत्र तैयार हो चुका है. इस बार इसे कांग्रेस वर्किंग कमेटी को दिया गया है.

1 1 minute read