*जन जागरूकता अभियान के तहत यूपी 112 की टीम ने एलाऊ चौराहे पर नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

- रिपोर्ट: मनोज शर्मा कुमार
दिनांक:03/03/24
जिला:मैनपुरी
स्थान:एलाऊ
*जन जागरूकता अभियान के तहत यूपी 112 की टीम ने एलाऊ पर नुक्कड़ नाटक जारी किया*
एलाऊ – जन जागरूकता अभियान के तहत यूपी 112 की टीम ने लोगों की राय लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए।
रविवार को कुसमरा फ्लोरिडा रोड स्थित एलाऊ पासपोर्ट डायल 112 से मीटिंग वली सुविधाओं की जानकारी दी गई। विज्ञापन में महिला एवं पुरुष जाति के बारे में यूपी 112 पुलिस ने लोगों को बताया। इस दौरान कलाकारों ने कई तरह की नाटक प्रस्तुतियां भी दीं। लोग अपराध नियंत्रण को लेकर वैज्ञानिक बने। टीम के सदस्यों ने संकट के समय डायल 112 की मदद के बारे में बताया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आग लगने की स्थिति, क्रिस्टल होना, गुरु की आवश्यकता होना, प्राकृतिक आपदा, महिला एवं युवतियों के साथ संघर्ष, युद्ध सहित अन्य शैलियों पर भी यूपी 112 की मदद लेने का संदेश दिया। इस मोके पर सुमित कश्यप, अनुराग कुशवाह, सोरब सिंह, मिश्र, राजकिशोर, शिक्षक कुमार, लेवल शर्मा, भगवान शर्मा, त्रिवेंज कुमार, संजू गुप्ता, किशोर सिंह, अजय मिश्रा आदि ग्रेड के लोग मौजूद थे।