
रिपोर्ट : नवीन शर्मा, गुरुग्राम।
पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग में जटौली स्थित है जबकि पूर्वी भाग में हेलीमंडी। फाटक लगातार बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में लोगों को विशेष कर जाटौली वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोग मांग करते आ रहे थे कि फाटक के पास अंडर पास बनाया जाए । लोगों की मांग पर रेलवे ने फाटक मंजूर कर दिया था तथा 14 फरवरी 2021 में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इसका शिलान्यास किया था। इस अंडरपास के मार्ग पर धूप तथा वर्षा आदि से बचाव के लिए शेड लगाया जाना ही बाकी है।