
प्रतिनिधि अनिकेत मशिदकर,चंदोरी : महेश्वरी समाज से डाॅ. कैलास राठी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में साईंखेड़ा पुलिस इंस्पेक्टर को बयान दिया गया।
पंचवटी में कृषि उत्पन्न बाजार समिति के भवन में सुयोग अस्पताल के निर्देशक डाॅ. कैलास राठी पर एक युवक द्वारा हमला करने की चौंकाने वाली घटना शुक्रवार (23) रात को हुई। इस हमले में डाॅ. राठी गंभीर रूप से घायल है और उनकी हालत नाजुक है। सायखेड़ा-चंदोरी की माहेश्वरी सभा, नासिक जिला माहेश्वरी सभा और सायखेड़ा नगर माहेश्वरी सभा ने इस हमले का कड़ा विरोध कर लिया है।
बयान के जरिए सायखेड़ा पुलिस इंस्पेक्टर विकास ढोकरे से मांग की गई कि हमलावर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। डॉक्टर मरीजों की जान बचाते हैं। ऐसे में डॉक्टरों पर जानलेवा हमला गंभीर मामला है। इसलिए ऐसे हमलावरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांँग की गई है।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज भूतड़ा, जितेंद्र सारड़ा, राजेंद्र सारड़ा, कपिल काबरा, चंद्रकांत भूतड़ा, राजेंद्र बाहेती, आदित्य सारड़ा, उज्जवल सिकची, रामभाऊ भूतड़ा, राजेंद्र आगीवाल, दिलीप आगीवाल, राजेंद्र तिवारी उपस्थित थे।