
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI.
रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मुंहास स्थित शिव मंदिर मेला प्रांगण में समाजिक बंधुओं द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रीठी सहित आसपास के गांव के सभी गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया और संत रविदास के चित्र के समक्ष माल्यार्पण किया। इसके बाद पूरे गांव सहित मेला प्रांगण में लोगों द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिला, पुरुष, बच्चों सहित हर वर्ग के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में सभी से संंत रविदास द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने लोगो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि हमे अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। आज समाज में शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा तभी हमारा समाज उन्नति कर सकेगा। इस दौरान रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र, सरपंच सुमन भगवान दास पटेल, सचिव सोमनाथ, सहायक सचिव हर प्रसाद सुशील पटेल, अशोक पटेल सहित अनेकों गांव से बड़ी संख्या में पहुंचे समाजिक लोग मौजूद थे।