A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

एकादशी के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ सद्भभाव वार्तालाप

राम बहादुर सिंह जैसे व्यक्तित्व के धनी को शोभा देती है समाज सेवा

जौनपुर। क्षेत्र के कुसिया मोजरा गांव सभा में राम बहादुर सिंह के घर पर आज एकादशी के उपलक्ष्य में द्वादशी के दिन एक सद्भभाव वार्तालाप का आयोजन किया गया। एकादशी के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया। जिससे गांव के साथ ही व्यवहारिक सम्बन्ध रखने वाले लोगों ने चढ़बढ़ कर हिस्सा लिया और भक्ति भाव श्रद्धा के साथ कथा श्रवण करते हुए प्रसाद ग्रहण किया,तथा दूसरे दिन आज द्वादशी के दिन छोटे से भण्डारे का आयोजन करते हुए। कुछ चिरपरिचितयो के माध्यम से एक सद्भभाव वार्तालाप का आयोजन भी किया गया है जिसमें बिषय रखा गया है धर्म में हमारा योगदान क्या है।

 

कुछ लोगों ने अपने विचार को व्यक्त किया और कहा कि हम धर्म के प्रति उदासीनता से पेश आते हैं दिखावा ज्यादा करते हैं जबकि हमे धर्म की रक्षा करना सिखाया जाता है जिससे धर्म हमारी रक्षा कर सके। हिमांशु सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें धर्म को सदैव की कुछ न कुछ प्रदान करते रहना चाहिए नयी पीढ़ी को उसके बारे में जानकारी देते रहना चाहिए धर्म क्या है इसका अध्ययन किया जाना चाहिए धर्म को हम क्या क्या दे सकते हैं इसका वास्तविक रूप क्या है इस की चर्चा करते रहना चाहिए ताकि उसकी पूरी जानकारी हमें मिल सके।इसी प्रकार सभी ने अपने अपने विचार एक दूसरे के सम्मुख प्रस्तुत किया। समझा समझाने का प्रयास किया। राम बहादुर सिंह का पुरा परिवार ऐसे कार्यक्रम में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने का काम करता है। वार्तालाप में सहभागिता लेने वाले सभी लोगों ने इसकी भूरी भूरी प्रसंशा की शिधाशु दिनेश दिव्यांशु रमेश राज कुमार आदि लोग मौजूद रहे। संचालन स्वयं राम बहादुर सिंह ने किया।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!