
जयपुर
कलेक्ट्रेट में पिछले कई वर्षों से संचालित सिंगल विंडो सिस्टम बंद हो गया है । सिंगल विंडो सिस्टम कलेक्ट्रेट परिसर में अब सब रजिस्टार ऑफिस को शिफ्ट किया गया है। सिंगल विंडो सिस्टम बंद होने के कारण कलेक्ट्रेट में अपने काम के लिए आने वाले लोगों को मजबूरन बाहर ई- मित्रों पर मूल- निवास ,जाति प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड सहित अन्य सेवाएं लेनी पड़ रही हैं । इस कारण लोगों की जेब पर अधिक मार पड़ रही है।
गौरतलब है कि मार्च 2023 में सिंगल विंडो पर संचालित ई -मित्र का टेंडर खत्म हो गया इसके बाद जिला प्रशासन ने टेंडर नहीं किया। प्रशासन का तर्क है कि कलेक्ट्रेट में होने वाले काम ऑनलाइन मोड पर हैं ऐसे में बाहर से ही ई- मित्र पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।