
गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी थाना अंतर्गत स्थित नकनुप्पा नहर पर एक कार पर सवार दो व्यक्ति को शराब के साथ पकड़ा गया एवम चार लाइनर भी पकड़ा गया। जब्त की गई महिंद्रा कंपनी का कार जिसका पंजीयन नंबर J H 01/A M-0710 एक मोटर साइकिल जिसका पंजीयन नंबर B R 44F/3406 है। जांच टीम में गणेश चन्द्र अवर निरीक्षक म नि, राकेश कुमार स अवर निरीक्षक म नि, उमेश चंद्र राय अवर निरीक्षक म नि शामिल थ
जा