A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

शानोशौकत से उर्से अतीकी में मुल्क में अमनों शांति व तरक्की की मांगी गयी दुआ                         

शानोशौकत से उर्से अतीकी में मुल्क में अमनों शांति व तरक्की की मांगी गयी दुआ

 

खानापटटी में उर्से अतीकी पर चादरपोशी के दौरान दुआ मांगते अकीदतमंद

लालगंज, प्रतापगढ़। खानापटटी वार्ड स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुननवी में शनिवार को उर्से सूफी अतीके मिल्लत को लेकर सत्रहवां सालाना फातेहा शानोशौकत से हुआ। उर्से अतीकी में जिले तथा इलाके के अलावा पडोसी प्रयागराज, सुल्तानपुर, रायबरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, जौनपुर, बरेली आदि जिलों से भी आये मौलाना के साथ अकीदतमंदो ने अतीक साहब की मजार पर गुलपोशी व चादरपोशी की। लोगों ने मजार पर मांगी गयी दुआ में मुल्क में अमनों शांति तथा मोहब्बत व भाईचारे एवं तरक्की को लेकर दुआ मांगी।

हजरत की मजार शरीफ में स्कूली बच्चों तथा बड़ी तादात में हिन्दू मुसलमानों को अपनी अपनी चादरें पेश करते देखा गया। वही जलसे में दूर से आये ओलमाए केराम व शायरों ने नात व तकरीर पेश कर मुल्क की तरक्की व हिफाजत पर रोशनी डाली। जलसे में हजरत मौलाना मो0 रहमानी मियां की कवायद में मदरसे की बुनियाद को खुशनुमा बताया गया। मौलाना रहमानी मियां ने कहा कि अतीक साहब के दिखलाये रास्ते पर आज मदरसे में गरीब व असहाय तथा यतीम बच्चों की तालीम व परवरिश बखूबी अंजाम दी जा रही है।

क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने मजार शरीफ पर गुलपोशी की। स्कूली बच्चों ने भी अपने हुनर का जलवा बिखेरा। इस मौके पर बेलाल रहमानी, आबिद अली, अब्दुल लतीफ खान, दिनेश सिंह, जर्रार अहमद, अम्बार रहमानी, नन्हें हुसैन, मो. ताहिर खान, सिराज अली, जाकिर हुसैन, अख्तर खान, वकील खान, अतीक खान, सईद खान, वकार अहमद, मो. हिफजान, नियाज बाबुरी, वसीम खान, बसर रहमानी, अफगान खान, राकेश तिवारी गुडडू, राजकुमार मिश्र आदि रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!