
सिद्धार्थनगर:
लोटन। लोटन कोतवाली क्षेत्र के नेपाल सीमा पर स्थित भुसौला अदाई गांव के लोगों ने रविवार के दिन पुलिस को सूचना देकर बताया कि एक व्यक्ति नेपाल से आता है और गांव में महिलाओं की बैठाकर सत्संग के नाम पर एक धर्म के बारे में बताता है उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करता है।
रविवार को गांव के एक घर में महिलाओं को एकत्र किया था। इसी बीच सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। मौके पर लगभग 20 की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। मौके पर महिलाओं के अलावा कोई और नहीं मिली ना तो कोई धर्म से जुड़ी पुस्तक मिली। इस संबंध में एसओ लोटन विजय शंकर सिंह का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि हर रविवार को महिलाएं यहां इकट्ठा होकर भजन करती हैं। फिलहाल पुलिस के संज्ञान में आ गया है। इस पर नजर रखी जाएगी।