
खाचरौद उज्जैन दरवाजा पर बरथून निवासी दो भाई एक साथ हादसे के सीकार हो गए.अपने गांव बरथून में
सुक्ला निकालने की मशीन का मोहरत करने की तैयारी में खाचरौद आए थे. पुजन सामग्री खरीदकर गांव जाते वक्त तेज गति वाहन शकील बस mp13-p-2063 ने बाईक सवार दोनों भाईयों को अपनी चपेट में ले लीया. एक भाई संदीप चौधरी की मोके पर मोत हो गयी, वही दुसरा भाई धर्मेन्द्र चौधरी को गम्भीर हालत में रतलाम रैफर किया. दोनों चचेरे भाई थे. पुलीस ने मर्ग कायम कर बस mp13-p-2063 को जप्त कर जांच में लीया है