
जमशेदपुर चांडील थाना अंतर्गत गिरधारी होटल के पास अचानक एक गाय आजाने से कांग्रेसी नेता आफताब अहमद सिद्दीकी की ब्रेजा कार टकरा गई ।
घटना स्थल पर ही गाय की मौत होगई।एवं इनका कार पलट गया।
इनको टाटा मैन हॉस्पिटल में भारती कराया गया है ।
इनको गर्दन एवं सर पर चोट लगा है ।