उत्तर प्रदेशप्रयागराज
संदिग्धावस्था में महिला का शव बड़ागांव, नीभापुर रेल पटरी पर मिला
संदिग्धावस्था में महिला का शव बड़ागांव, नीभापुर रेल पटरी पर मिला

जंघई। सरायममरेज थानांतर्गत पतैयां गांव के स्वर्गीय रामदास गौतम की बेटी रन्नो देवी उम्र 33 वर्ष का विवाह 2009 में मुंगराबादशाहपुर थानांतर्गत बड़ागांव, नीभापुर निवासी रामचंद्र गौतम के बेटे शोभनाथ गौतम उर्फ दिनेश से हुई थी। रन्नो से बुधवार को ससुराल में पारिवारिक विवाद हुआ था, मामला मुंगराबादशाहपुर थाने में पहुंचा जहां पंचायत हुई, पुनः रन्नो वापस ससुराल आ गई लेकिन गुरुवार सुबह लोगों ने रन्नो का शव गांव के पास रेल पटरी पर देखा तो पुलिस एवं घर पर सूचना दिया। मृतका को बच्चे हैं जिसमें एक 12 वर्ष बेटा है और एक 10 वर्ष की बेटी है।