
करंट की चपेट में आने से वृद्धा की मौत, कोहराम
मृतका-चंद्रकली.
लालगंज, प्रतापगढ़। घर में दरवाजे पर सो रही वृद्धा की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। लालगंज कोतवाली के खपराही गांव की चंद्रकली 70 पत्नी स्वर्गीय रामधनी सरोज सोमवार की रात घर के बरामदे मे फर्राटा पंखा लगाकर सो रही थी। रात में सोकर उठने के दौरान फर्राटे के तार में उतरे करंट की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतका की दो संतान पुत्र हरिकेश व पुत्री कविता हैं। दोनों विवाहित हैं। रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।