A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्राचीन चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडू में डोल ग्यारस पर निकले ठाकुर जी

प्राचीन चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडू में डोल ग्यारस पर निकले ठाकुर जी

राहुल सेन मांडव
मो 9669141814

मांडू न्यूज/प्राचीन चतुर्भुज श्री राम मंदिर में ठाकुर जी का डोला निकाला गया जिसमें प्रभु चतुर्भुज श्री राम जी को शाम 4:00 चतुर्भुज श्री राम मंदिर लेकर गोमती कुंड पर ले जाकर ठाकुर जी का स्नान कराया गया साथ ही गोमती कुंड में तैराकी प्रतियोगिता रखी गई डोल ग्यारस पर भव्य रूप से झांकियां सजाकर नगर भ्रमण कराया गया साथ ही चतुर्भुज श्री राम सरकार अखाड़ा द्वारा अखाड़े की प्रस्तुति दी गई वही रामायण मंडल के भजनों के द्वारा भक्त झूमते नजर आए वही चतुर्भुज श्री राम मंदिर के महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर नरसिंह दास जी महाराज के द्वारा बताया गया इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु-लक्ष्मी जी श्रृंगार करके खूबसूरत डोले में सजाकर यात्रा निकाली जाती है, इसलिए इसे डोल ग्यारस कहा जाता है। इस दिन माता यशोदा का जलवा पूजन किया गया था। इसलिए इसे जलझूलनी एकादशी कहा जाता है। कुछ स्थानों पर ये दिन भगवान श्रीकृष्ण की सूरज पूजा के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है। इसलिए इसे वामन एकादशी कहा जाता हैं। इसे परिवर्तनी एकादशी भी कहा जाता है क्योंकि चातुर्मास के दौरान अपने शयनकाल में इस दिन भगवान विष्णु करवट बदलते हैं। यह पद्मा एकादशी के नाम से भी प्रसिद्ध है। पद्मा माता लक्ष्मी का एक नाम है। इस दिन जो व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है उस पर मां लक्ष्मी अपना संपूर्ण वैभव लुटा देती है।डोल ग्यारस की शोभायात्रा में चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडू के महामंडलेश्वर डॉक्टर नरसिंह दास जी महाराज धरमपुरी के पूर्व विधायक पंचीलाल मेडा मांडू नगर परिषद उपाध्यक्ष कृष्णा यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंद्र परिहार चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडू की ट्रस्टी मांगीलाल जायसवाल चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडू के ट्रस्टी अशोक निगम राहुल सेन मांडव रामायण मंडल साथ ही मांडू नगर वासिय उपस्थित रहे वही भगवान के डोले को परम परा अनुसार कहार समाज के द्वारा उठाया गया

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!