
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के पहाड़ी क्षेत्र एवं सीकरी क्षेत्र में घटित हुए मामलो में लंबे समय से फरार चल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार गत 25 सालों पहले घटित हुए अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 25 साल से ही फरार चल रहे आरोपी जमील एहमद उर्फ सुलेमान निवासी कालाखेड़ा, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
क्षेत्र में गत 2 साल पहले घटित हुए गोकशी के मामले में 2 साल से ही फरार चल रहे गौतस्कर आरोपी नसीमुद्दीन निवासी सीकरी साथ ही शांति भंग करने के मामलो में 4 आरोपियों इदरीश एवं मुश्ताक निवासी सावलेर तथा सुनील एवं करन सिंह निवासी सावलेर को गिरफ्तार किया गया है।