
अलीगढ़ न्यूज़
गोंडा रोड पर रविवार रात को एक तेज रफ्तार के अंदर दो लोगों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गया हादसे में क्लीनर राजकुमार की मौत हो गई गांव नगला जार निवासी हरपाल सिंह अपने मित्र सोनू निवासी दान को थाना दवाई बुलंदशहर के साथ इगलाज जा रहा था रात्रि 12:00 बजे दोनों गोंडा रोड पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के पास पहुंचे थे इस दौरान सामने से आ रहे कैंटर चालक ने लापरवाही से दोनों में टक्कर मार दी टक्कर के बाद कैंसर नियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई इस हादसे में कैंटर क्लिनर राजकुमार 35 गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने घायलों को कस क्लास पहुंचा यहां डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत्यु घोषित कर दिया हरपाल सिंह का सोनू का उपचार चल रहा है कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई कन्हैया की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है