A2Z सभी खबर सभी जिले की

जय श्री श्याम के जयकारों के साथ निकाली गई निशान यात्रा

बाबा का भव्य दरबार:12 किमी.की पैदल यात्रा, 51श्याम निशान:यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

 


रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597


मनावर। जिला धार।। एकादशी के पावन पर्व पर श्याम सेवा समिति एवं परमार्थ सेवा समिति सिंघाना के द्वारा श्री खाटू नरेश की भव्य निशान पद यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो पुरुष और महिलाए श्याम प्रेमी सम्मिलित हुवे। निशान पद यात्रा श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर झण्डा चौक सिंघाना से प्रारंभ प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सिंघाना से 12 किलोमीटर दूर बैकुंठ धाम श्री श्याम मंदिर कुराड़ाखाल पहुंची। खाटू श्याम जी की इस निशान पद यात्रा में श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार रथ पर सजाया गया। रास्ते में पुष्प वर्षा इत्र वर्ष की गई ग्राम वासियों के द्वारा श्याम प्रेमियों का स्वागत किया गया। श्याम प्रेमी बाबा श्री श्याम का निशान लेकर पदयात्रा में डीजे और ढोल की धुन पर भक्ति में मगन होते हुए बाबा श्याम के जयकारों के साथ नाचते गाते चल रहे थे।



ग्राम बोरूद में श्याम प्रेमियों के द्वारा निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया गया जिसमें ग्राम बारूद के श्याम प्रेमी अजय मालवीय द्वारा आलू की चिप्स एवम् नमकीन छांछ वितरित की गई। टोल नाका देदला में भी सिंघाना उपसरपंच संदीप अग्रवाल द्वारा फलाहारी खिचड़ी व फल वितरित किए गए। बड़वानी से आए हुए श्याम परिवार अग्रवाल फैमिली द्वारा रास्ते में फूल और इत्र वर्षा से स्वागत किया साथ ही साथ केले फल बाटे। चाय सेवा के लाभार्थी अमित थिंपू गुप्ता द्वारा रस्ते में सेवा दी गई। रामाजी जिराती द्वारा रास्ते भर ठंडे पानी की व्यवस्था की गई। श्याम प्रेमियों को वापस लाने के लिए दीपक राठौर के द्वारा वाहनों की व्यवस्था लगाई गई।



बैकुंठ धाम श्री श्याम मंदिर कुराड़ाखाल मंदिर में यात्रा की अगवानी की गई, मंदिर के प्रमुख पुजारी कपिल शास्त्री द्वारा सभी श्याम भक्तों का अभिवादन स्वागत सत्कार किया गया व 51 निशान की पूजा की गई और श्री श्याम बाबा के दर्शन पूजन और महाआरती कर सत्संग किया गया। महाप्रसादी वितरण कर यात्रा पूर्ण हुई।

सिंघाना पुलिस चौकी के आशुतोष जोशी और उनकी पूरी टीम का पूर्ण सहयोग रहा। 12 किलोमीटर की इस यात्रा में पैदल साथ में चलकर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला जिनकी प्रशंसा श्री श्याम सेवा समिति के द्वारा की गई।

श्री श्याम सेवा समिति के प्रमुख राकेश जी राठौड़ ने बताया कि इस भव्य यात्रा में लगभग 500 श्याम प्रेमियों ने हिस्सा लिया 51 निशान 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बैकुंठ धाम श्री श्याम मंदिर कुराड़ाखाल में चढ़ाए गए हैं।

रौनक पाटीदार ने आभार प्रकट करते हुवे कहा कि श्री श्याम सेवा समिति और परमार्थ सेवा समिति का भरपूर सहयोग रहा है। जिसे यह यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। साथ ही साथ सभी सेवादारो का अभिवादन और आभार व्यक्त किया है।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!