A2Z सभी खबर सभी जिले की

पीएम श्री राजकीय स्कूल शेरपुर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर हर्षोल्लास से मनाया गया

अखंड भारत समाचार संवाददाता करण सिंह लखेरा गुरुग्राम हरियाणा पटौदी खंड के ऐतिहासिक गांव शेरपुर मे 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धमधाम से मनाया गया इसकी चर्चा पूरे निकटवर्ती गाँव में हो रही है। विद्‌यालय के प्रिंसिपल श्री जयभगवान ने बताया कि इस बार विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण भूतपूर्व सुबेदार श्री रामकिशन ‌के द्वारा फहराया गया जो कि विद्‌यालय द्वारा मुख्य अतिथि के रुप मे आमन्त्रित किए गए थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में हैड बाल फडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री महेश कुमार चौहान जी रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर फूल माला पहनाकर पगड़ी बांधकर ओर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया इसके साथ गॉव के सरपंच श्री सुरेन्द्र सिंह के साथ सभी पंच, एस एम सी प्रधान व सदस्यगण गावं के गणमान्य लोग, विद्यालय स्टाफ व सभी विद्यार्थी हाजिर रहे। विद्‌यार्थियों ‌द्वारा इस पावन पर्व पर शानदार भाषण, नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।जिसकी सभी ने बहुत ही प्रंशंसा की है। प्रधानाचार्य जी ने बताया कि हमारा वि‌द्यालय पीएमश्री का दर्जा पाकर सी बी एस ई से मान्यता प्राप्त बन चुका है यह अब किसी प्राइवेट विद्‌यालयों से कम नही रहा l इस स्कूल के बच्चे चाहे शिक्षा हो चाहे खेलकूद प्रतियोगिता हो उसमें जिला और राज्य स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं और गांव और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं स्कूल के छात्र और छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नाटक, हरियाणवी कल्चर, राजस्थानी कल्चर, महाराष्ट्र कलचर के नृत्य पेश करके श्रोताओं का मनोरंजन किया और सभी दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा दी इस प्रकार विद्‌यालय ने अपने स्वतन्त्रता दिवस समारोह से धूम मचा दी उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य जय भगवान, रामकिशन सूबेदार, महेश चौहान, पूर्व पार्षद भारत नंबरदार, सरपंच सुरेंद्र सिंह , कुलदीप,वारंट ऑफिसर हरि सिंह, श्यामलाल शर्मा,राजेश , रामनिवास , नवाबसिंह, सोमबीर, रामनिवास सैन, उदयवीर पहाड़ी, संतलाल गौड़, नवल शर्मा, अशोक, बिजेंदर, सुरेंद्र, सतीश, ब्रह्म दत्त, मास्टर नाथूराम, विक्रम कौशिक, श्रद्धानंद शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!