
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कस्वा कामां के गॉंव विलोंद में PHC पर डाॅ प्रियंका मीणा ने किया पदभार ग्रहण।
PHC स्टाफ ने किया डाॅ प्रियंका मीणा का स्वागत सम्मान।
मेडिकल आफिसर के पद पर तैनात है डाॅ प्रियंका मीणा।
भाजपा नेता निहाल मीणा चैयरमेन के बड़े भाई स्वर्गीय कमल सिंह मीणा की पुत्री है डाॅ प्रियंका मीणा।
राष्ट्रीय मीणा महासभा जिला भरतपुर व डीग की तरफ़ से डाॅ प्रियंका मीणा व उनके परिजनों को दे रहे हैं बधाई व शुभकामनाएं !