अन्य खबरे

आखिरकार पकड़ ही लिया कटनी पुलिस ने भैंस चोर।

रीठी थाना पुलिस की कार्यवाही से पशु तस्करों में हड़कंप।

कटनी/रीठी। ग्राम नौवापटी से चोरी हुई भैंसों के मामले में कटनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रीठी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गई 6 भैंसें और एक वाहन जब्त किया है। पुलिस की इस मुस्तैद कार्रवाई से पशु चोर गिरोहों में हड़कंप मच गया है।

घटना 25 जुलाई की है, जब ग्राम हथकुरी निवासी सशील साहू और विकास कार्छी की कुल 6 भैंसें चोरी हो गई थीं। इस संबंध में थाना रीठी में अपराध क्रमांक 284/25 और 285/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

 

Related Articles

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डहरिया एवं एसडीओपी उमराव सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

 

दिनांक 28 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग भैंसों को वाहन में भरकर ग्राम नौवापटी के पास से निकल रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और वाहन क्रमांक MP21 Z 2117 को रोककर तीन आरोपियों — आसिफ खान (निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश), अंकित यादव और रोहित यादव (दोनों निवासी देवगांव) — को गिरफ्तार किया।

 

आरोपियों से चोरी की गई 6 भैंसें और लगभग 2.45 लाख रुपए मूल्य का वाहन बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया।

 

🔹 टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक राखी पांडेय, उप निरीक्षक आर. पी. रावत, प्रधान आरक्षक अजय मेहरा, आरक्षक नितेश दुबे, अमन सिंह ठाकुर, समशेर सिंह, विजय वर्मा एवं आरक्षक सौरभ तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!