
आजमगढ़
तरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंगरिया नहर पर दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि सूबेदार 40 वर्ष पुत्र सुखराज निवासी गांव हाफिजपुर थाना कोतवाली सोमवार की शाम को बाइक से किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही नहर पर पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक की टक्कर से घायल हो गए। उनको राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर ले जाया गया जहां से रेफर होने पर जिला अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को दिन में मौत हो गई। वह लकड़ी का काम करते थे। मृतक को तीन पुत्र एक पुत्री है।