
सतना ।सीवर लाइन के लिए रीवा रोड में जिला उद्योग संघ सतना कार्यालय से गहिरानाला तक रोड खोदी गई थी लेकिन रेस्टोरेशन का कार्य घटिया होने से धूल उड़ती है धूल से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है,गड्ढों के कारण हादसे भी हो रहे हैं। कार्य के दौरान निगरानी के लिए न तो ठेका कंपनी के इंजीनियर रहते हैं न ही नगर निगम के इंजीनियरों का अता पता रहता है।पूरा काम आनाड़ी पेटी के पेटी ठेकेदार करते है भगवान ही जान सकता है कि सीवर लाइन कब बनकर तैयार होगी और कितनी सफल होगी।