अन्य खबरे

उद्योगपतियों को कटनी में संभावित माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव की अनुवर्ती कार्यवाही की दी गई जानकारी

खनन क्षेत्र में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, खनिज संपदा के बेहतर उपयोग पर होगा मंथन

 

 

कलेक्‍टर श्री यादव की अध्‍यक्षता में आयोजित हुई बैठक

Related Articles

कटनी – जिले की समृद्ध खनिज संपदा के खनन क्षेत्र में निवेश संवर्धन और आधुनिक तकनीकों को अपनाकर खनिज संसाधनों के कुशल उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से कटनी जिले में अगले माह संभावित माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव के आयोजन के संबंध मे कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्ष्‍ता में बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्‍वकर्मा, वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहेरिया एवं अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते मौजूद रहे।

इस दौरान संभावित माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव की अनुवर्ती कार्यवाही के संबंध में औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, खनि पट्टाधारियों और उद्योगपतियों को जानकारी दी गई और माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव के सफल आयोजन हेतु उद्योगपतियों से सुझााव भी प्राप्‍त किये गए।

बैठक में उपसंचालक खनिज श्री रत्‍नेश दीक्षित ने बताया कि मुख्‍य खनिज की खनि रियायतों की जिले में स्‍वीकृति 201 खदानों में से 123 खदानें कार्यशील है। जिसमें मुख्‍य रूप से लाइम स्‍टोन, बाक्‍साइट, मैंगनीज, डोलोमाई, लेटराइट आदि शामिल है। इसके अलावा गौण खनिजों की जिले में स्‍वीकृत 165 खदानों में से 101 खदाने कार्यशील है।

उद्योगपतियों ने अत्‍यधिक माइंस वाले क्षेत्रों में खराब सड़कों की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट कराया जिस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने इन सभी स्‍थानों की प्राथमिकता के आधार पर सड़कों के जीर्णोद्धार व मरम्‍मत के निर्देश दिए।

कुछ औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों द्वारा फायर एनओसी प्रमाण पत्र के आवेदन नगर निगम द्वारा लंबित रखने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्‍टर श्री यादव ने बैठक में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमानुसार फायर एनओसी का अस्‍थाई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाय।

उद्योगपतियों ने जिले के अंदर होने वाले शासकीय निर्माण कार्यों में कटनी मार्बल का उपयोग बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्‍होंने जिले के चूना उद्योग को प्रोत्‍साहित करने अमलई पेपर मिल, जबलपुर जिले की जिलेटिन फैक्‍ट्री, हिंडाल्‍को जैसे संस्‍थानों में कटनी के चूना की आपूर्ति कराने के संबंध में शासन स्‍तर पर पहल करने का सुझाव दिया।

इस दौरान बताया गया कि कटनी जिले की तहसील मुड़वारा के अंतर्गत ग्राम इमलिया में गोल्‍ड खनन के लिए नीलाम ब्‍लॉक द्वारा खदान स्‍वीकृत की गई है। जिसमें निकट भविष्‍य में गोल्‍ड उत्‍पादन प्रारंभ होगा। जिससे स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार की संभावना बढ़ेगी। इसी प्रकार स्‍लीमनाबाद के ग्राम सलारपुर में बेसमेटल कॉपर, लेड व जिंक के भंडार मिले हैं। जिनके नीलामी की प्रक्रिया प्रचलित है।

बैठक में कटनी शहर की सीमा के अंतर्गत 22 बंद पड़ी खदानों को पर्यटन सुविधाओं की दृष्टि से विकसित करने का भी सुझाव प्राप्‍त हुआ।

बैठक में उपसंचालक खनिज श्री रत्‍नेश दीक्षित, उपायुक्‍त नगर निगम शैलेश गुप्‍ता, महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र, सहायक प्रबंधक राजेश पटेल सहित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!