
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब — पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के पीछे किसका हाथ था, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है। बता दें कि राजा वड़िंग लुधियाना से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी जम्मू-कश्मीर में वायु सेना के काफिले पर हुए हमले को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा ऐसे हमले करवाएं जाते हैं। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों द्वारा कांग्रेस पर तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि इस तरह के बयानों से आतंकवादियों का हौसला बढ़ता है । आंतकवाद के खिलाफ सेना द्वारा की जा रही कारवाई पर कोई भी प्रश्न चिन्ह लगाना उचित नही है। भाजपा द्वारा मांग की है कि राहुल गांधी इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयानों पर अपनी स्थिति को स्पष्ट करें और ऐसे नेताओं पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए