मध्यप्रदेश

सिंगरौली में बारिश से कोहराम, माडा क्षेत्र के कई गांव जलमग्न, लोगों के घर पानी में

सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गुरुवार की रात को तेज बारिश ने जमकर कोहराम मचाया. माडा क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए. इसके साथ ही कुछ लोगों के घर भी पानी में डूब गए. आलम यह है कि लोगों को घरों से निकलने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम एवं बचाव दल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गया. घरों से पानी निकालने और राहत का कार्य जारी है. पुलिस की माने तो इस तेज बारिश में घरों तक पानी पहुंचा तो जरूर है, लेकिन गांव के सभी लोग अब तक सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

  • घरों में घुसा बारिश का पानी
    दरअसल पूरा मामला सिंगरौली जिले के माडा तहसील क्षेत्र का है. यहां गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को हुई तेज बारिश के कारण ग्राम बहेरी कला और छतौली जलमग्न हो गए हैं. आलम यह है कि कई घरों के पास जलजमाव की स्थिति बन गई है. कुछ घर तो पानी से पूरी तरह डूब गए हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर बचाव दल के साथ मौजूद है और रेस्क्यू में जुटी हुई है. जेसीबी मशीन की सहायता से गांव और घरों में भरे पानी को निकालने की कवायद जारी है.

Back to top button
error: Content is protected !!