लखीमपुर खीरी

रविवार को पलिया से नेपाल के गोदावरी जल भरने के लिए डाक कांवरियों का जत्था हुआ रवाना

आज सोमवार को छोटी काशी गोला में महादेव को चढ़ाया जाएगा जल

अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी पलिया कलां

नई परंपरा का शुभारंभ

पलिया से डॉक कांवरियों का जत्था नेपाल गोदावरी रवाना

Related Articles

 

आज सोमवार को छोटी काशी गोला में महादेव को चढ़ाया जाएगा जल

 

समाजसेवी व भाजपा नेता रवि गुप्ता/ नेपाल एस पी बाल नरसिंह राणा /उद्योगपति शुभ ठाकुर/ सुंदरकांड सेवा मंडल के निरंकार बरनवाल ने झंडा दिखाकर किया रवाना

 

एक शानदार ऐतिहासिक नई परंपरा का आज सावन के शुभ अवसर पर शुभआरंभ हुआ! पलिया के श्री पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर से भाजपा कार्यकर्ता एवं हिंदू युवा वाहिनी जिला मंत्री राजकुमार राठौर व प्रहलाद लोधी कें नेतृत्व में एक डॉक कांवरियों का जत्था नेपाल की गोदावरी नदी जल भरने के लिए रवाना हुआ!भारत नेपाल सीमा में प्रवेश करते ही भाजपा नेता रवि गुप्ता ,नेपाल कैलाली एस पी श्री बाल नरसिंह राणा, सुंदरकांड पाठ समाज सेवा मंडल के संस्थापक निरंकार प्रसाद बरनवाल, उद्योगपति शुभ ठाकुर ने संयुक्त रुप से झंडा दिखाकर जत्थे को गोदावरी के लिए रवाना किया! कल सोमवार को जल भरकर पदयात्रा करते हुए सभी कांवरिए छोटी काशी गोला गोकरननाथ पहुंच कर भगवान महादेव को जल चढ़ाएंगे!भारत नेपाल सीमा आज भोले बाबा के जयकारों से गुंजायमान थी! नागेंद्र चौधरी, नितिन सिंह ,आकाश सिंह, केवल सिंह, समेत सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु इस पावन अवसर पर मौजूद रहे!

Back to top button
error: Content is protected !!