A2Z सभी खबर सभी जिले की

“डॉ हीरालाल अलावा की विशाल कावड़ यात्रा 23 जुलाई बुधवार को”



“मां नर्मदा घाट सेमल्दा से शंकर मंदिर देवरा तक”

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। (जिला धार) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा के नेतृत्व में विशाल कावड़ यात्रा दिनांक 23/07/2025 बुधवार को मां नर्मदा घाट सेमल्दा से शंकर मंदिर देवरा तक निकाली जाएगी।

कावड़ यात्रा की व्यापक तैयारी एवं कार्य व्यवस्था के संचालन के लिए विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक विधायक कार्यालय पर दिनांक 19/ 07/2025 शनिवार को दोपहर 12: 00 बजे आयोजित की गई है|

उक्त जानकारी डॉ हीरालाल अलावा ने देते हुए कार्यकर्ताओं से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कावड़ यात्रा के सहभागी बनने का करबद्ध अनुरोध किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!