शिव कुमार बटालवी के जन्मस्थान मोहल्ला दारा सलाम स्थित शिव-दुर्गा मंदिर का 56वां स्थापना दिवस धार्मिक उल्लास से मनाया गया।
बटाला, 17 जुलाई (राकेश गिॅल) – विरह के महान शायर शिव कुमार बटालवी के जन्मस्थान प्रेम नगर, मोहल्ला दारा सलाम में स्थित प्राचीन शिव-दुर्गा मंदिर का 56वां स्थापना दिवस श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण एक दिव्य धार्मिक महोत्सव के रूप में मनाया गया। मंदिर को नई दुल्हन की तरह भव्य सजावट, रोशनी और पुष्पों से सजाया गया, जिसे देखकर हर आने वाला श्रद्धालु अपने आप को माता के चरणों में समर्पित करता प्रतीत हुआ। समारोह की शुरुआत श्रद्धालु महिलाओं द्वारा शांत और भावभीने सुंदरकांड पाठ से हुई। इसके पश्चात संत समाज और राम भक्तों द्वारा भगवान के चरणों में सांकीर्तन के माध्यम से भक्ति की अरदास की गई। संपूर्ण मंदिर परिसर "जय माता दी" और "बोलो शंकर पार्वती की जय" के नारों से गूंज उठा। समापन पर लंगर प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें संत महात्माओं से लेकर आम श्रद्धालुओं तक सभी ने प्रेमपूर्वक भाग लिया। यह लंगर सेवा माँ अन्नपूर्णा के आशीर्वाद की तरह पवित्रता और प्रेम से भरपूर रही। इस पावन अवसर पर शास्त्री शंभू प्रसाद, कमेटी प्रधान राजेश सहदेव, प्रदीप चौधरी, अजय भाटिया, हर्ष श्रीन, सुशील कुमार, गौरव महाजन, सुमन कुमार, पवन भाटिया, सुमित सोढ़ी, काका अबरोल, वेद प्रकाश शर्मा, वनिशा वर्मा, सुमिता गोयल, शिवांगी, शिवानी, डिंपल, रेखा, सोनू, आशा, संतोष, सुनीता वर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में मातृशक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही — पाठ, भक्ति, भंडारा सेवा एवं संपूर्ण आयोजन में महिलाओं ने भक्ति भाव से सेवा निभाई। मंदिर कमेटी ने इस पावन दिन पर यह भी घोषणा की कि आगे भी मंदिर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी को संस्कृति और संस्कारों से जोड़ा जा सके।