
युवक को चार लोगों ने पीटा, प्रशासन से की न्याय की मांग
पंजाब
भुलत्थ, कपूरथला 21 फरवरी
रिपोर्टर मनजीत सिंह चीमा
उपमंडल शहर के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन ढिलवां निवासी सुनील ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से है और अपनी छोटी सी दुकान चलाकर अपना गुजारा करता है। सुनील ने बताया कि रंजिश के चलते चार लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में उसे सिविल अस्पताल भुलत्थ लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ ढिलवां थाने में लिखित सूचना दे दी गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उन्हें न्याय चाहिए और उनके साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
कैप्सन- पिटाई की घटना की जानकारी देते हुए जेरे ईलाज सुनील.