
युवती से छेड़खानी पर धुने दो युवक
अलीगढ़ । महानगर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा इलाके में शुक्रवार देर रात युवती पर टिप्पणी व छेड़खानी के बाद दो युवकों को लोगों ने पीट दिया । बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया । दोनों को शांति भंग में पाबंद किया गया है । बताया गया है कि युवती किसी काम से घर से बाहर गई थी । लौटते समय दो युवकों ने उसके साथ हरकत कर दी । दोनों नशे में थे । लड़की ने शोर मचाया तो लोगों ने दोनों को पकड़कर पीट दिया और पुलिस को सौंप दिए । इंस्पेक्टर के अनुसार दोनों को शांति भंग में पाबंद किया गया है ।