A2Z सभी खबर सभी जिले की

नशेड़ियों के लिए वरदान साबित हो रही है सरकारी ओर ग़ैर सरकारी इमारतें

गंगसर जेतौ तारीख 11/07/2025 पत्रकार -कमल कुमार तंवर) गंगसर जेतौ में ख़ाली पड़ी सरकारी ओर ग़ैर सरकारी इमारतें नशेड़ियों के खुब काम में आ रही है आमतौर पर नशें की ओवर डोज के कारण नौजवानों की मौत के बाद काफ़ी समय बितने के बाद पता चलता है कारण यह है कि इन इमारतों को पास कोई आम आदमी नहीं जाता है मगर नशा करने वालों के लिए वरदान साबित हो रही है इन के लिए मानें तो स्वर्ग है यह इमारतें आमतौर पर ही इन जगहों पर खासकर नौजवान ओर छोटी उम्र के बच्चे ही पाए जाते हैं प्रशासन इन इमारतों की ओर भी ध्यान दे कि युकी यह भी कहीं ना कहीं चिंता का विषय है ना जाने कितनी माताओं बहनों ने अपने लाल इन्हीं जगाहो से मरे हुए उठाए हैं

Back to top button
error: Content is protected !!