
रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा जिले की ग्राम पंचायत तनोडिया के समीपस्थ ग्राम राघोगढ़ में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक तनोडिया के एक निजी स्कूल का वाहन ग्राम राघोगढ़ बच्चे लेने गया था।
बच्चे लेकर लौटते समय चलते वाहन का गेट खुलने से वाहन में सवार एक पांच साल का मासूम प्रवीण पिता प्रधान सिंह गिर कर गम्भीर घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट होने के कारण उज्जैन ले जाते समय बच्चे ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम आगर जिला अस्पताल में करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा स्कूल वाहन को तनोडिया चौकी के सुपुर्द किया गया है। एवं इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है मृतक बच्चे का स्कूल में एडमिशन नही था फिर भी वह परिवार के दूसरे बच्चों के साथ स्कूल चला जाया करता था।