A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेश
Trending

कोरापुट बना शिक्षा क्रांति का केंद्र

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ₹479.92 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास किया, छह शीर्ष संस्थानों के बीच ऐतिहासिक समझौता

सुनाबेड़ा, कोरापुट : पूर्वी भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज 5 जुलाई 2025 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा (सीयूओ), सुनाबेड़ा, कोरापुट में ₹479.92 करोड़ की अत्याधुनिक अधोसंरचना परियोजना का शिलान्यास किया। साथ ही, छह प्रमुख केंद्रीय वित्तपोषित शैक्षणिक संस्थानों के बीच एक ऐतिहासिक सहयोग ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस परिवर्तनकारी परियोजना में नेट ज़ीरो कैंपस की स्थापना की परिकल्पना की गई है, जो पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ, तकनीकी रूप से उन्नत और सामाजिक रूप से समावेशी होगा। इसमें बहुमंजिला अकादमिक भवन, 10 आधुनिक छात्रावास, भव्य ऑडिटोरियम, इनडोर खेल परिसर, जिम, स्वास्थ्य केंद्र, अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह और अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

साथ ही, केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा, IIT भुवनेश्वर, NIT राउरकेला, IIM संबलपुर, IISER ब्रह्मपुर और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, पुरी के श्री सदाशिव परिसर के बीच ऐतिहासिक MoU पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस साझेदारी के अंतर्गत सांझा डिग्री व प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, शिक्षक व छात्र विनिमय कार्यक्रम, शोध सहयोग, शैक्षणिक बैंक ऑफ क्रेडिट के तहत क्रेडिट ट्रांसफर, और भारतीय ज्ञान परंपरा, आदिवासी सशक्तिकरण, डिजिटल शिक्षा, स्थायी विकास, तथा उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा।

संस्थानों के बीच संसाधनों जैसे कि प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और अनुसंधान अवसंरचना को भी साझा किया जाएगा। इस MoU की प्रभावी निगरानी के लिए संयुक्त समन्वय समिति (JCC) का गठन किया जाएगा।

इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरापुट ज़िला “विकसित ओडिशा 2036” के तहत केंद्र बिंदु होगा और केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा पूर्वी भारत में शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने आगामी सत्र से इंजीनियरिंग विभाग शुरू किए जाने की भी घोषणा की।

मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में कोरापुट के सांसद श्री सप्तगिरी शंकर उल्का, नबरंगपुर के सांसद श्री बलभद्र मांझी, ओडिशा सरकार के मंत्री श्री नित्यनंद गोंड, श्री सूर्यवंशी सूरज, श्री गोकुलानंद मलिक, तथा अविभाजित कोरापुट ज़िले के सभी माननीय विधायक उपस्थित थे।

इसके अलावा उच्च शिक्षा सचिव डॉ. विनीत जोशी, MoE के अतिरिक्त सचिव श्री एस.के. बर्णवाल, उच्च शिक्षा निदेशक श्री सुभ्रत प्रधान, सीयूओ के कुलपति प्रभारी प्रो. एन.सी. पांडा, IIT भुवनेश्वर के निदेशक प्रो. श्रीपाद करमलकर, NIT राउरकेला के निदेशक प्रो. यू.एम. राव, IIM संबलपुर के निदेशक प्रो. महादेव जयसवाल, IISER ब्रह्मपुर के डीन प्रो. प्रोसेनजीत मंडल, और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी भी शामिल रहे।

कार्यक्रम की स्वागत भाषण प्रो. एन.सी. पांडा ने दिया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निर्झरिणी त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया और संपूर्ण संचालन सुश्री शोभना मिश्रा ने किया। यह दिन न केवल कोरापुट बल्कि समूचे ओडिशा के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक बन गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!