
जीविका, गया
गया, 30 मई 2024, गया के चार प्रखंडों नीमचक बथानी, अतरी, खिजरसराय एवं मोहरा में मतदाता में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जीविका दीदियों ने मतदाता जगरूकता कार्यक्रम चलाया है।
गया के इन चार प्रखंडों को छोड़कर शेष 20 प्रखंडों में 19 अप्रेल 2024 को प्रथम चरण में मतदान हो चुका है किंतु गया के ये चार प्रखंड जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में पड़ने के कारण यहाँ 1 जून 2024 को मतदान है।
जीविका दीदियों द्वारा सामुदायिक संगठनों के माध्यम यहाँ लगातार मतदाता जगरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके लिए ग्राम संगठनों एवं संकुल संघों में बैठकों का आयोजन किया गया है। जीविका दीदियों द्वारा प्रभात फेरी, जन जागरूकता रैली, विशेष सभा, रंगोली निर्माण, हथेलियों पर मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित मेंहदी रचना संध्या चौपाल आदि का आयोजन किया गया है।
इसके साथ ही दरवाजा खटखटाओ मतदान के लिए बुलाओ अभियान के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया गया है।
जीविका दीदियां ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया है।दरवाजा खटखटाओ अभियान चला लोगों को घर-घर जगाकर मतदान के लिए प्रेरित किया है।
जीविक दीदियों द्वारा कई नारों के प्रयोग कर लोगों को जागरूक किया गया है जैसे ”जो दे तुमको दारू नोट, उन्हनें न देना कोई वोट, जीविका ने ठना है, वोट डालने सबको जना है, पहले मतदान, फिर जलपान” आदि।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज