A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेश

भीष्म गर्मी में गया वासी बिजली की आंख मिचौली से बेहाल।

” भीषण गर्मी में गयावासि बिज़ली की आंख मिचौली से बेहाल _ कॉंग्रेस ”
50 वर्षो के रिकॉर्ड तोड़ आग जैसी भीषण गर्मी में गया में प्रति घंटा 15 से 20 मिनट बिज़ली कटने यानी 24 घंटे में छह घंटे बिज़ली नहीं रहने से आमजन बेहाल है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, राहुल चंद्रवंशी,विनोद उपाध्याय ,बाल्मीकि प्रसाद, महेंद्र धारीवाल आदि ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाले जगहों में शामिल गया जिला में विगत पंद्रह दिनों से 43 से 47 डिग्री तक अधिकतम तथा 30 से 32 डिग्री न्यूनतम तापमान में भी दिन- रात प्रति घंटा 15 से 20 मिनट बिज़ली कटने से आमजन त्राहि, त्राहि कर रहें हैं, जबकि राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन केवल आग जैसी भीषण गर्मी से बचने के बड़े, बड़े इश्तेहार अखबारो में निकाल कर केवल खानापूर्ति करने का काम कर रही है।
नेताओं ने कहा कि बिहार में आवश्यकता के अनुरूप बिज़ली उपलब्ध होने के बाद भी, जर्जर तार, गर्म ट्रांसफॉर्मर के रख रखाव नहीं होने, टेक्निकल कर्मचारियों की घोर कमी से संपूर्ण जिला में चौबीस घंटे बिजली आंख मि चौ ली करते रहती है, जिसे ठीक कराने की नितांत आवश्यकता है।
नेताओं ने इस भीषण गर्मी में चौबीस घंटे निर्बाध बिज़ली मुहैया कराने, जर्जर तार, तथा सभी ट्रांसफॉर्मर, तथा अन्य मशीनरी को ठीक कराने की मांग राज्य सरकार, दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन, एवं स्थानीय प्रशासन से किया है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

  • वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!