A2Z सभी खबर सभी जिले की

भरथना: घर की दीवार पर निकला विषखोपड़ा, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

भरथना (इटावा): कस्बे के महावीर नगर मोहल्ले की कबड़े वाली गली में उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार देर शाम एक विशालकाय विषखोपड़ा (Monitor Lizard) एक घर की दीवार पर चढ़ा हुआ दिखाई दिया। करीब 6 किलो वजनी इस वन्य जीव को देखकर घर के मालिक दिनेश सक्सेना और परिवार के अन्य सदस्य घबरा गए और तत्काल इसकी सूचना 112 पुलिस सेवा को दी।

  1. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम को बुलाया गया। वन विभाग की टीम ने करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद विषखोपड़ा को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में ले लिया।

वन कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया विषखोपड़ा पूरी तरह सुरक्षित था और उसे भरथना क्षेत्र के सरायचौरी के जंगलों में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि मॉनिटर लिजर्ड एक संरक्षित प्रजाति है और इसका नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है।

उन्होंने यह भी बताया कि मानसून के मौसम में इस तरह के वन्य जीव अक्सर अपने प्राकृतिक आवासों से निकलकर रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल जाती है। ऐसे में किसी भी जंगली जानवर को देखकर घबराने की बजाय तुरंत वन विभाग या स्थानीय प्रशासन को सूचित करना चाहिए।

घटना के समय मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और वन विभाग की टीम की कार्रवाई को सराहना की। सभी ने राहत की सांस ली कि कोई जनहानि नहीं हुई और वन्य जीव को सुरक्षित वापिस उसके आवास में छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!