
कटनी (8 जुलाई) – वर्षा ऋतु की शुरुआत के साथ जिले में सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर सर्पदंश से होने वाली मृत्यु की घटनाओं की जांच हेतु पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है।
कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर सर्पदंश से होने वाली मौतों की जांच के लिए गठित पांचयों सदस्यीय समिति की अध्यक्ष संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया को बनाया गया है। अन्य सदस्यों में डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिल्यहारे, डीएसपी (मुख्यालय) श्री उमराव सिंह, वन विभाग के एस.डी.ओ. श्री सुरेश बोरले तथा जिला अस्पताल कटनी के एम.डी. डॉ. पारितोष सोनी शामिल हैं।
समिति को निर्देशित किया गया है कि वह सर्पदंश की घटनाओं से होने वाली मृत्युु के मामलों की जांच कर तीन दिवस में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। इसके अलावा भू-अभिलेख विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन सर्पदंश की घटनाओं की जानकारी निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार इस जांच समिति को उपलब्ध कराएं।