
रसूलाबाद कानपुर देहात । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक (पीडीए ) के माध्यम से समाज मे एकता लाने का प्रयास कर रही है ।
उन्होंने कहा कि पीडीए की अवधारणा का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को एक जुट करना और उनके हितों की रक्षा व सुरक्षा करना है ।
उन्होंने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछड़ा वर्ग दलित वर्ग और अल्पसंख्यक वर्गों के हितों की रक्षा करने और उनके लिए समान अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रहे है ।
उन्होंने कहा कि पीडीए की अवधारणा के माध्यम से सपा समाज मे एकता लाने और वंचित वर्गों के हितों की रक्षा करेगी ।
उन्होंने कहा कि पीडीए की एकता होने से भाजपा बेचैन देखी जा रही है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा की शोषण कारी नीतियों के कारण आज किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना पैसों के कोई काम नही हो रहा है जिससे जनता को परेशान देखा जा है और भाजपा को जबाब देने के लिए जनता अब 27 के आगामी विधान सभा चुनाव का इंतजार कर रही है ।
उन्होंने दावा किया कि आगामी यूपी के विधान सभा चुनाव में सपा की ऐतिहासिक जीत होगी और गरीबों शोषित वंचितों नवजवानों के मसीहा अखिलेश यादव जब इस प्रदेश के मुख्य मंत्री बनेंगे तभी प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी ।