
रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत Mob.No. 9179977597
मनावर। (जिला धार) भारत सरकार के आव्हान पर देश में चल रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत गंधवानी थाना परिसर में एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना स्टॉप, गायत्री परिवार के सदस्यों, सामाजिक कार्यकताओं एवं गणमान्य नागरिकों, पर्यावरण प्रेमियों द्वारा गंधवानी थाना प्रांगण में लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया।
इस मौके पर एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मनावर अनुविभाग के सभी थाना, पुलिस चौकियों पर पौधारोपण किया जाएगा।
इस क्रम में गंधवानी थाने पर पौधारोपण किया गया। हमने एक पेड़ मां के नाम के साथ एक पेड़ बहन बेटी के नाम भी पौधे लगाए।
इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे, गायत्री परिवार के मोहन पाटीदार, सुमीत खंडेलवाल, रमेश राठौड़, डॉ उमेश राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंगार, पीयू गुप्ता, पूजा मालविया, चंदा पाटीदार, अचाले सर, स्टॉप एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।