
पलामू – कल से बंद रहेगी पलामू जिले की 79 शराब की दुकानें, एजेंसी से JSBCL को हस्तांतरण होगा सभी दुकान, मामले में उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने बताया कि राज्य सरकार से कोई आदेश नहीं मिलने की स्थिति में कल से दुकानें बंद रहेगी, अगले आदेश के बाद ही दुकानें खोली जाएंगी