
यूपी के शाहजहांपुर स्थित कांट में शुक्रवार की रात बाग की रखवाली के दौरान एक ग्रामीण को सांप ने काट लिया। उसने उस सांप को मार दिया। फिर पत्नी के साथ उपचार कराने के लिए मरा सांप लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जब लोगों ने युवक से पूछा सांप को क्यों मार दिया तो बोला, अरे हम जिद्दी आदमी हैं। काटा था इसलिए सांप को मार दिया। डॉक्टर को सबूत दिखाने के लिए मरा सांप लेकर पहुंचे हैं।कांट थाना क्षेत्र के नवादा गौटिया गांव निवासी मुमताज अली शुक्रवार रात बाग की रखवाली कर रहा था। इस बीच उनके पैर में सांप ने काट लिया। मुमताज ने बिल में घुस रहे सांप को पकड़कर लाठी से मार डाला। मुमताज सांप को लेकर अपने घर पहुंचा। पत्नी नसीमा को पूरी बात बताई।इसी दौरान मुमताज की तबीयत बिगड़ने लगी तो वह अपनी पत्नी के साथ सांप को एक थैले में रखकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचा। डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू किया। पत्नी ने थैले में रखे मरे हुए सांप को बाहर निकालकर डॉक्टर को दिखाया। फिलहाल मुमताज की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।