
रिपोर्ट: पंकज कुमार
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
नगर व क्षेत्र में सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने सभी तैयारियों को पूरा कर दिया है। ईद पर पशुओं की कुर्बानी और नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अर्टल है। लोगों से त्योहार पर शांति और भाईचारे का संदेश देने की अपील की गई है।
कांठ नगर स्थित ईदगाह में सोमवार की प्रात: 07:30 बजे ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज शहर इमाम मौलाना मोहम्मद शोएब के द्वारा अदा कराई जाएगी। वहीं कांठ तहसील क्षेत्र के ही कस्बा उमरी कलां की ईदगाह में भी यहां के शहर इमाम मुफ्ती शाहिद प्रात: 07:30 बजे ईद की नमाज कराएंगे। कांठ तहसील क्षेत्र में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्योहार पर कुर्बानी के लिए बकरों व अन्य पशुओं की खरीदारी की गई है। पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बाना न करें और भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाकर प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
बकरीद को लेकर बाजारों में रही खासी भीड़
इधर सोमवार को बकरीद का त्योहार होने के कारण रविवार को बाजारों में भी खासी भीड़ रही। महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने नए कपड़ों, जूतों आदि की जमकर खरीदारी की। कांठ नगर के बाजार में देर रात तक चहल पहल रही और बाजार पूरी तरह से गुले गुलजार दिखाई दिए। नगर पंचायत कांठ के चेयरमैन इकबाल आलम, अधिशासी अधिकारी प्रियंका, नगर पंचायत उमरी कलां के चेयरमैन हाजी मोहम्मद उस्मान अली और अधिशसी अधिकारी श्वेतांक सारस्वत ने लोगों ने ईद पर साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील की है। कुर्बानी के बाद पशुओं के अवशेषों को इधर उधर न फैंकने की अपील भी की गई है।
Related
Related Articles

Tags
#balotra_news #samdarinews #rajasthannews Aaj Tak aajtaktej accident Barister Asaduddin Owaisi BJP breakingnewstoday bulandshahar ChiefMinister Congress Congress party cricket news cricket news in hindi Crime crime news hindi news JDS Party Karnataka latest hindi news letest news LOk Sabha Election Lok Sabha Election 2024 LOKSABHA ELECTION 2024 result news hindi news in hindi PM Modi PM Narendra Modi road accident today hindi news Vande Bharat Live Tv News Vande Bharat train
URL Copied