A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

विदिशा -लायंस क्लब आर्या विदिशा की कार्यकारिणी गठित

रिपोर्टर -प्रकाश चंद मिश्रा

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

विदिशा मध्यप्रदेश

गत दिवस इस सत्र की जून माह की मीटिंग का आयोजन अध्यक्ष लायन शशि सिलाकारीजी एवं उनकी टीम के नेतृत्व में नवीन कार्यकारिणी गठित हेतु वर्ष भर का लेखा जोखा एवम विशेषता स्वरूप लायन इंटरनेशनल के 107वर्ष भी 7 जून को पूर्ण हुए को साथ मैं लेकर मीटिंग आयोजित की गई।

वर्ष 2024-2025 की आगामी नवनिर्वाचित टीम अध्यक्ष लायन निकिता सोनी , सचिव लायन मंजू पांडे , कोषाध्यक्ष लायन निर्मल जी प्रथम उपाध्यक्ष रश्मि ताम्रकार को सेवा समर्पित संस्था लायंस आर्या के अति महत्वपूर्ण पदों के दायित्व पर मनोनित किए जाने पर सहर्ष बधाई देते हुए आर्या कीअति कर्मठ टीम शशि सिलाकारी , निष्ठा नेमा, उषा चोबे ने आगामी नेतृत्व को बधाई एवम् शुभकामनाएं देते हुए आपका कार्यकाल स्वर्णिम रहे ऐसी मंगलकामनाएं की। उपस्थित सभी आर्या फ्रेंड्स ने

लायन शशि सिलाकरी ,Mjf लायन dr. निष्ठा नेमा,लायन उषा चौबेजी एवम समस्त लायन साथियों ने इस वर्ष के शानदार कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए आर्या टीम को बहुत बहुत बधाई दी। श्री तारा हेरिटेज में आयोजित रीजन कांफ्रेंस सुप्रकाश से प्राप्त अनेक सम्मान के लिए भी आर्या क्लब बधाई का पात्र हे।रीजन से प्राप्त अवार्ड रीजन ऑफ प्रेसीडेंट, प्लेटिनम जोन अभिलाषा बिंदल डायमंड

सचिव निष्ठा नेमा डायमंड कोषाध्यक्ष, उषा चोबे ,क्लब ऑफ द रीजन,प्राउड आफ रीजन शशि अग्रवाल फर्स्ट बैनर प्रेसेंटेशन सम्मान प्रेसिडेंट शशि सिलाकारी,रीजन से प्राप्त हुए। साथ ही E – waste पर किए गए कार्य हेतु इंदौर में आयोजित मल्टीपल कन्वेंशन मे एप्रिसिएशन अवार्ड आर्या को प्राप्त हुआ इसी तारतम्य में ।7 जून इंटरनेशनल स्थापना दिवस पर पीडीपी mjf लायन अतुल शाह जी,ACS

mjf लायन राजकुमार सर्राफ एवम रीजन चेयर पर्सन लायन सुचिता सोनी जोन चेयर पर्सन लायन अभिलाषा बिंदल fdi लायन शशि अग्रवाल वरिष्ठ लायन सुषमा बिरथरे लायन मुदित बंसल तथा रीजन इंडिगो के सभी अध्यक्ष एवं आर्या फ्रेंड्स के साथ केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर lion रेखा श्रीवास्तव, mjf लायन मेघा दुबे,संध्या कौशल,mjf सुलभा गानू,रूपलता सोनी ,

छाया नामदेव,स्वर्णा सोनी, अमोल अग्रवाल, अर्चना सोनी, रोहित अग्रवाल, सहित इनकमिंग एंड आउट गोइंग टीम एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे। पीडीपी लायन अतुल शाह ने क्लब की प्रशंशा करते हुए कहा कि विश्व की नम्बर वन NGO के मेंबर होने पर हम सभी को गर्व है।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!